Monday, 12 January 2015

दिल्ली वालों से अपील



सभी दिल्ली वालों को मेरी सत्त श्री अकाल  
वोटों में  आपने यह   है रखना  ख्याल 
किसी की ना हो जाए कामयाब कोई  चाल 
बस अगले पांच साल सिर्फ  केजरीवाल 

चाहते हो कम अगर दिल्ली में मंहगाई 
उठा लो झाड़ू कर दिओ दिल्ली की सफाई 
बना दो इतहास यह २०१५ का साल 
बस अगले पांच साल सिर्फ  केजरीवाल 

न कोई थप्पड़ न कमल  की चर्चा 
हाथी का कैसे  उठा लोगे  खर्चा 
मुठीभर तीलों  का देखो कमाल 
बस अगले पांच साल सिर्फ  केजरीवाल
 
शाह मोदी और उनके चमचों से बचना 
राहुल सोनिआ की भी होगी  झूठी ही रचना 
मायावती भी कर सकती है आप पे सवाल 
बस अगले पांच साल सिर्फ  केजरीवाल

HSD ११/०१/२०१५ 

No comments:

Post a Comment